रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू स्थित टीओपी के सामने 23 नवंबर को जमीन काराेबारी धवन राम की हत्या में शामिल अपराधियाें की पहचान कर ली गई है। 5 लाख रंगदारी नहीं मिलने से नाराज झारखंड पुलिस में हवलदार साेमरा मुंडा के बेटे राेहित मुंडा उर्फ बीडी उर्फ बीड़ी ने धवन की गाेली मारकर हत्या कर दी। इस बात की पुष्टि पुलिस जांच में हाे चुकी है। हवलदार साेमरा मुंडा का बेटा बीड़ी 27 जनवरी काे गैंगवार में मारे गए कुख्यात अपराधी कालू लामा गिराेह का शार्प शूटर है।
धवन काे गाेली मारने में बीड़ी के अलावा उसका सहयाेगी राेहन श्रीवास्तव और अभिषेक मल्लिक भी एक बाइक पर साथ में थे। जबकि दो अपराधी दूसरी बाइक पर थे। पांचों आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
एक महिला समेत 5 संदिग्ध से पूछताछ, शूटर की तलाश में छापेमारी
हत्याकांड के बाद पुलिस लामा गिराेह से संबंध रखने वाले 4 संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। फरार मुख्य शूटर बीड़ी की बहन काे भी पुलिस ने शनिवार काे उसके घर से हिरासत में लिया है ताकि पारिवारिक दबाव बनाया जा सके। अब तक की पुलिस छानबीन में पता चला है कि गाेली मारने से पहले अपराधियाें ने पूरी प्लानिंग की थी। शूटराें काे इस बात की पूरी जानकारी पहले ही मिल गई थी कि धवन राम हर दिन शाम लगभग 6:30 बजे खटाल से दूध लाने जाता है। अंधेरे में कांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने इसे बेहतर मौका पाया और हत्या कर डाली।
बीड़ी पहले भी 2 काराेबारी काे मार चुका है गाेली, जेल से छूट मांग रहा था रंगदारी
बीड़ी पहले भी 2 जमीन काराेबारी काे गाेली मारकर हत्या कर चुका है। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित आदिवासी हाॅस्टल के समीप जमीन काराेबारी कुंदन सिंह और बरियातू थाना क्षेत्र स्थित प्रीतम सिंह काे गाेली भी बीड़ी ने ही गाेली मारा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। हालांकि जेल से छूटने के बाद वह दूबारा अपने सहयाेगियाें के साथ मिलकर जमीन काराेबारी काे धमकी देते हुए रंगदारी की मांग कर रहा था।