
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भाटापारा थाना क्षेत्र के बकुलाही इलाके में स्थित एक पावर प्लांट में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।
बलौदा बाजार जिले के भाटापारा थाना अंतर्गत बकुलाही क्षेत्र में गुरुवार सुबह रियल इस्पात एंड पावर प्लांट में अचानक हुए विस्फोट ने बड़ा हादसा रूप ले लिया। इस दुर्घटना में कम से कम छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की पुष्टि स्थानीय पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने की है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि प्लांट के एक हिस्से का मलबा दूर तक फैल गया। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे अभी भी कुछ मजदूर दबे हो सकते हैं, जिसके चलते बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
प्लांट प्रबंधन की ओर से डीजीएम संदीप पाटिल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहा है।
प्रारंभिक जांच में विस्फोट की वजह तकनीकी खामी या बॉयलर एवं प्लांट में अत्यधिक दबाव को माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। मौके पर पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और मलबा हटाने का काम जारी है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। वहीं, राज्य सरकार ने भी इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और घटना की गहन जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़िए………
झारखंड में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
