
कोडरमा। बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अहम सूचना है। कोडरमा जिले में गुरुवार को दिन के समय लंबा बिजली अवरोध देखने को मिलेगा। तकनीकी परीक्षण और उच्च क्षमता वाली ट्रांसमिशन लाइन की जांच के चलते जिले भर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। पहले से बिजली संकट झेल रहे लोगों के लिए यह कटौती परेशानी और बढ़ा सकती है।
विद्युत विभाग के अनुसार, केटीपीएस से बिशनपुर ग्रिड को जोड़ने वाली 132/133 केवी की मुख्य ट्रांसमिशन लाइन पर बीते एक माह से मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की तकनीकी टीम द्वारा इस कार्य की अंतिम समीक्षा और परीक्षण किया जाएगा। इसी प्रक्रिया के कारण बिजली सप्लाई को अस्थायी रूप से रोका जाएगा।
समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाइन में कहीं कोई तकनीकी खामी, ढीला कनेक्शन या जम्पर संबंधी समस्या शेष न रह गई हो। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह अस्थायी कटौती जरूरी है। इस संबंध में डीवीसी की ओर से आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।
इस बिजली अवरोध का असर सिर्फ कोडरमा तक सीमित नहीं रहेगा। पड़ोसी जिले हजारीबाग के चलकुस्सा प्रखंड में भी इसी अवधि के दौरान बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पहले पूरे कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
गौरतलब है कि केटीपीएस की 500-500 मेगावाट क्षमता वाली दो उत्पादन इकाइयों में से एक इकाई पिछले एक महीने से बंद पड़ी है। इसके चलते जिले में पहले से ही बिजली आपूर्ति दबाव में है। ऐसे में गुरुवार का चार घंटे का शटडाउन आम लोगों, व्यापारियों और विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन सकता है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम दीर्घकालीन सुधार और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए उठाया जा रहा है। विभाग ने असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है।
ये भी पढ़िए…………
रामानुजगंज में किसान का वीडियो वायरल, बैंक प्रक्रिया को लेकर उठे सवाल, ब्रांच मैनेजर ने रखा पक्ष
