
बलरामपुर। मकर संक्रांति पर लगने वाले तातापानी महोत्सव में हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। बढ़ती भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने पहले से व्यापक पार्किंग व्यवस्था तय कर दी है, ताकि मेले के दौरान जाम जैसी स्थिति न बने।
14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात प्रबंधन की ठोस योजना बनाई है। चूंकि तातापानी राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे स्थित है और मकर संक्रांति पर यहां भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, ऐसे में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बलरामपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस चौकी तातापानी के समीप तीन अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा मेले की ओर जाने वाले मार्ग में भी एक अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मुख्य सड़क पर अनावश्यक दबाव न पड़े। रामानुजगंज की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए धान खरीदी केंद्र तातापानी के पास तीन पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। वहीं हाई स्कूल तातापानी के मैदान को भी पार्किंग के रूप में उपयोग में लिया जाएगा।

इसी तरह ग्राम तेतरडीह की ओर से आने वाले वाहनों को सेन्दूर रोड पर बनाए गए तीन पार्किंग स्थलों में खड़ा किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी पार्किंग स्थल संकेत बोर्ड के माध्यम से चिन्हित रहेंगे।
जिला प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़े करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। इससे न केवल आवागमन सुचारु रहेगा, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
ये भी पढ़िए…………..
