
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। तातापानी महोत्सव-2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। खासतौर पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रस्तावित तातापानी महोत्सव-2026 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष आदेश जारी किया है। यह महोत्सव 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर भारी मालवाहक वाहनों के सुरक्षित आवागमन और आम जनता की सुविधा के लिए मार्ग परिवर्तन एवं डायवर्सन लागू किया गया है।
आदेश के अनुसार रामानुजगंज–तातापानी–बलरामपुर–सेमरसोत मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-343 को भारी मालवाहक वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध 13 जनवरी 2026 की सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में किसी भी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन इस मार्ग से नहीं गुजर सकेंगे।
प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की स्पष्ट व्यवस्था की है। अम्बिकापुर से रामानुजगंज जाने वाले भारी वाहन अम्बिकापुर–लटोरी–जरही–वाड्रफनगर–प्रेमनगर मोड़ होते हुए रामानुजगंज पहुंचेंगे। वहीं कुसमी से रामानुजगंज की ओर जाने वाले वाहनों को कुसमी–राजपुर–सेगरसोत–डवरा–परसवार–प्रतापपुर–वाड्रफनगर–प्रेमनगर मोड़ के रास्ते भेजा जाएगा। इसी तरह रामानुजगंज से अम्बिकापुर की ओर जाने वाले भारी वाहन रामानुजगंज–विजयनगर–त्रिकुंडा–प्रेमनगर मोड़–वाड्रफनगर होते हुए अम्बिकापुर की ओर आवागमन करेंगे।

प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय महोत्सव के दौरान संभावित भीड़, यातायात दबाव और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की आशंका न रहे। आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित डायवर्सन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यातायात व्यवस्था की लगातार निगरानी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर मौके के अनुसार अतिरिक्त कदम भी उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़िए…………..
शीतलहर का कहर: रांची में स्कूलों पर रोक, समय बदला, पारा लुढ़का
