
बलरामपुर। GyanTatva Daily Web News Portal के शुभारंभ के साथ ही समाज को सर्वोपरि मानने वाली वैचारिक परंपरा ने डिजिटल माध्यम में एक नया आयाम प्राप्त किया है। ज्ञान, विचार और सामाजिक उत्तरदायित्व को केंद्र में रखकर तैयार यह वेब न्यूज़ पोर्टल समारोहपूर्वक लॉन्च किया गया, जिसने नगर के बौद्धिक और पत्रकारिता जगत में नई ऊर्जा भर दी।
GyanTatva Daily Web News Portal का औपचारिक शुभारंभ
GyanTatva Daily Web News Portal का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित आमंत्रण धर्मशाला सभागार में अपराह्न 3 बजे संपन्न हुआ। पोर्टल का उद्घाटन रमन अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्ष) ने बटन दबाकर किया।
समाज-सापेक्ष चिंतन से प्रेरित वैचारिक आधार
यह डिजिटल मंच बजरंग मुनि के समाज-सापेक्ष चिंतन और समाज सर्वोच्च की अवधारणा से प्रेरित है। वक्ताओं ने कहा कि बजरंग मुनि का संपूर्ण जीवन दर्शन व्यक्ति या सत्ता के इर्द-गिर्द नहीं, बल्कि समाज को केंद्र में रखकर विकसित हुआ और यही दृष्टि GyanTatva Daily Web News Portal की मूल वैचारिक आधारशिला है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल (ज्ञान यज्ञ परिवार संरक्षक) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय गुप्ता और अशोक जायसवाल उपस्थित रहे। नगर के वरिष्ठ-युवा पत्रकारों और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की सहभागिता ने आयोजन को भव्य बनाया। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार तूती ने किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमन अग्रवाल ने GyanTatva Daily Web News Portal के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता का दायित्व केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देना भी है। उन्होंने समाज-निष्ठ, तथ्यपरक और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आह्वान किया और कहा कि यह मंच स्थानीय मुद्दों से लेकर व्यापक सामाजिक सरोकारों तक जिम्मेदारी के साथ काम करेगा।
चार दशकों की वैचारिक विरासत का डिजिटल विस्तार
उल्लेखनीय है कि, GyanTatva Daily Web News Portal रामानुजगंज की उस वैचारिक परंपरा का विस्तार है, जहां लगभग चार दशकों से शोध और विचार आधारित पत्रिका ज्ञानतत्त्व पाक्षिक का नियमित प्रकाशन होता रहा है। नया डिजिटल मंच उसी चिंतन को समसामयिक संदर्भों के साथ आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रति उत्तरदायी पत्रकारिता का सशक्त माध्यम बनने का प्रयास करेगा।
ये भी पढ़िए…………..
Bangladesh Hindu Violence के खिलाफ रामानुजगंज में जोरदार प्रदर्शन, न्याय की बुलंद मांग
