
बलरामपुर। Bangladesh Hindu Violence को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश देखने को मिला। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और हिंसा के विरोध में सामाजिक और हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग उठाई।
Bangladesh Hindu Violence के विरोध में लरंगसाय चौक पर प्रदर्शन
Bangladesh Hindu Violence के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश और वहां की सत्ता व्यवस्था के प्रतीक स्वरूप मुहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया।

अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि Bangladesh Hindu Violence के तहत बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। मंदिरों, घरों और संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि वहां का प्रशासन इस पर मौन साधे हुए है। उन्होंने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।
यह पूरी मानवता के लिए शर्मनाक : जस्सू केसरी
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जस्सू केसरी ने Bangladesh Hindu Violence की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या और धार्मिक स्थलों पर हमले पूरे मानव समाज के लिए शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज की मूल अवधारणाओं पर सवाल खड़े करती हैं।

भारत को उठानी चाहिए निर्णायक आवाज
जस्सू केसरी ने कहा कि Bangladesh Hindu Violence के मुद्दे पर हिंदुओं की सुरक्षा और सम्मान की आवाज उठाना भारत का नैतिक दायित्व है। यदि भारत इस विषय पर मजबूती से नहीं बोलेगा, तो पीड़ितों के लिए कोई और खड़ा नहीं होगा।
संगठनों ने की अंतरराष्ट्रीय पहल की मांग
इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह विमल किशोर दुबे सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में Bangladesh Hindu Violence को रोकने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ठोस हस्तक्षेप की मांग की।
ये भी पढ़िए…………
https://offbeatnews.in/painful-death-of-2-youth-in-sanawal-road-accident-a-serious-matter/
