
बलरामपुर। Sanawal Road Accident ने गुरुवार दोपहर पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक ही गांव के तीन युवकों की सामान्य यात्रा अचानक मौत और जिंदगी की जंग में बदल गई। इस दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को हमेशा के लिए गहरे शोक में डुबो दिया।
Sanawal Road Accident: थाना क्षेत्र सनवाल में दोपहर 3 बजे हुआ भीषण हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। ग्राम सनवाल के तीन युवक बाइक से डिंडो की ओर से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे डिंडो हाई स्कूल के सामने पहुंचे, तभी विमलापुर–सनवाल मार्ग से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।
संकरी सड़क बनी हादसे की वजह, संतुलन बिगड़ते ही टक्कर
बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर सड़क के एक ओर रेत और गिट्टी का ढेर, जबकि दूसरी ओर धान का पुआल रखा हुआ था। इससे सड़क काफी संकरी हो गई थी। इसी दौरान बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और Sanawal Road Accident हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के साथ-साथ युवकों के हेलमेट भी टूट गए।

मौके पर दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे भाजपा नेता कृपाल कुशवाहा ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अपने पिकअप वाहन से वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुखलेश (21 वर्ष) और राजनाथ (30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शंख लाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
हैदराबाद से लौटा था युवक, गांव पहुंचने से पहले उजड़ गई खुशियां
जानकारी के अनुसार घायल शंख लाल हैदराबाद में मजदूरी करता था और हाल ही में काम से लौटकर गांव आया था। बस से उतरने के बाद वह मुरुकोल से अपने दोनों साथियों के साथ बाइक से सनवाल जा रहा था, तभी Sanawal Road Accident ने उसकी जिंदगी की दिशा बदल दी। तीनों युवक ग्राम सनवाल के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

सनवाल थाना पुलिस जांच में जुटी, गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही सनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच जारी है। Sanawal Road Accident के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़िए………….
छत्तीसगढ़ में मंत्रीगणों और पुलिस अधिकारियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की परंपरा समाप्त