पलामू। पलामू जिले के प्रतिष्ठित कारोबारियों में शुमार प्रमोद अग्रवाल के मेदिनीनगर स्थित प्रतिष्ठानों पर केन्द्रीय जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बही-खाते विभाग की ओर से खंगाले गए।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल जीएसटी अधिकारी मामले पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। मेदिनीनगर में जीएसटी की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
छापामारी की सूचना के बीच दोपहर 3 बजे मेदिनीनगर के सुदना में कारोबारी के घर, बीसफुटा पुल गोदाम और सेवासदन स्थित ऑफिस की स्थिति की जानकारी ली गयी। सेवासदन स्थित ऑफिस में दोपहर दो बजे तक सन्नाटा पसरा था। ऑफिस का गेट खुला मिला, लेकिन वहां कोई कर्मी मौजूद नहीं थे।
सुदना में कारोबारी के घर का गेट अंदर से बंद था। प्रमोद अग्रवाल के घर में मौजूद रहने के संबंध में पूछे जाने पर उपस्थिति से इनकार किया गया। कर्मी कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे। गेट खोलने के लिए भी तैयार नहीं थे। परेशान नजर आए। इसी तरह बीसफुटा पुल गोदाम के पास भी सुनसान था।
इधर, पलामू पुलिस सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय जीएसटी की टीम स्पेशल फोर्स के साथ छापामारी करने के लिए यहां पहुंची थी। लोकल पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी। पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि बाहर से जीएसटी टीम के द्वारा प्रमोद अग्रवाल के घर, कार्यालय और गोदाम पर छापामारी की गयी है।
इधर, प्रमोद अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से डेढ बजे तक एक घंटे तक जीएसटी की टीम ने उनके प्रतिष्ठान में जांच की थी। उन्हें दस्तावेज में किसी तरह की त्रुटि नहीं मिली है। यह मात्र औपचारिक जांच थी।
ये भी पढ़िए…….

