बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में गुरुवार की सुबह उस समय मातम छा गया, जब पूजा कर रही एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस जांच जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम धनरजिया देवी (उम्र 50 वर्ष) बताया गया है, जो कनकपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहती थी। रोज की तरह वह सुबह पूजा कर रही थी, तभी घर में लटक रहा टूटा हुआ बिजली का तार उसके संपर्क में आ गया। देखते ही देखते धनरजिया देवी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही रामानुजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल में शव परिक्षण के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम रिपाेर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़िए…………
वन विभाग की कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों में भिड़ंत, शक में लाठी-डंडों से हमला, चार घायल, दो रेफर

