बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत गर्भवती महिला को ट्रैक्टर की ट्राली के उपर लिटाकर अस्पताल तक लाने का मामला सामने आया है। फिलहाल गर्भवती महिला को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।
गर्भवती महिला को ट्रैक्टर ट्राली में लाया गया अस्पताल
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड क्षेत्र के कमारी गांव के लोहराटांड तक पहुंचने के लिए सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं होने के कारण सरकारी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी जिसके बाद गर्भवती महिला को परिजनों के द्वारा मजबूरी में ट्रैक्टर ट्राली में लिटाकर शंकरगढ़ शासकीय अस्पताल तक लाना पड़ा और फिर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में बलरामपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने बताया कि, मैंने इस संबंध में शंकरगढ़ बीएमओ से चर्चा किया है। कमारी गांव का वह पारा अलग थलग है उसमें कच्चा रोड है ये कल शाम को साढ़े पांच बजे शंकरगढ़ अस्पताल में लेबर पेन के कारण भर्ती हुई जिन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है वहां वह स्टेबल हैं उनके द्वारा 102 नंबर पर कॉल ही नहीं किया गया था उनके पारा में कच्चा किचड़ जैसा रोड है इस कारण वह लोग कॉल ही नहीं है।
ये भी पढ़िए………….
https://offbeatnews.in/sawan-festival-celebrated-with-pomp-by-sangini-womens-group-in-ramanujganj/