बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। बलरामपुर जिले में वन भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत विजयनगर सर्किल में आज बुधवार सुबह वन विभाग, पुलिस और राजस्व की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आठ अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के विजयनगर सर्किल के चूमरा बीट के कंपार्टमेंट नंबर पी3461 में वन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम ने आज बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। वन भूमि में अतिक्रमण किए आठ मकानों पर वन विभाग की टीम ने बुलडोजर चलाया है। कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमणकारियों को विभाग के द्वारा तीन बार नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद आज वन विभाग ने कार्रवाई की है।
रामानुजगंज रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि, विभाग के द्वारा इनलोगों को इससे पूर्व तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका था, इसके बावजूद इनलोगों ने अपना अवैध कब्जा खाली नहीं किया।जिसके बाद विभाग के द्वारा 80 ए के नोटिस के तहत कार्रवाई करते हुए वनभूमि को आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसमें कुल आठ अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
उन्होंने बताया, वन विभाग की टीम सर्वे कर रही है। जहां भी वनभूमि पर अतिक्रमण की शिकायत या सूचना हमें प्राप्त होगी। विभाग के द्वारा कार्रवाई कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि, वनभूमि पर अतिक्रमण न करें वरना विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़िए………..