चतरा। आंधी और तूफान से जिले में रविवार की देर शाम व्यापक क्षति हुई है। पत्थलगडा, सिमरिया, चतरा, गिद्धौर सहित अन्य प्रखंडों में इसका असर देखा गया। पत्थलगडा के नावाडीह पंचायत मुख्यालय में यज्ञ समिति की ओर से लगाए गए कई तोरण द्वार और लाइट तेज हवा के कारण गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए।
संचालकों को हजारों का नुकसान हुआ है। नावाडीह में देवी मंडप के आगे लगा एलइडी बोर्ड का गेट गिरकर टूट गया। वहीं नावाडीह बस्ती से मोरशेरवा पहाड़ी तक लगाए गए कई स्थानों में तोरण द्वार और डिजिटल लाइट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक दिन पहले भी आए आंधी और तूफान से यहां व्यापक नुकसान पहुंचा। मौसम खराब होने और तेज हवाएं चलने से यहां कई घंटे तक बिजली आपूर्ति भी ठप रही ।
बरवाडीह, नावाडीह सहित कई स्थान में वैवाहिक समारोह में लगे पंडाल भी तेज हवा के कारण फट गए हैं। कई स्थानों में पेड़ों की डालियां भी गिरी है। खेतों में काट कर रखी गेहूं के बोझे भी तूफान में उड़ गये। किसानों ने बताया कि इस सप्ताह आंधी-तूफान और बारिश से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और फसल भी प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़िए………..
बलरामपुर : स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़ने के मामले में ब्लेसिंग मिशन स्कूल के संचालक पर केस दर्ज