बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनहत के करीलधोवा जंगल में शुक्रवार की शाम को मानसिक रूप से विक्षिप्त बनवीर चेरवा (35 वर्ष) का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज शनिवार को पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दी।
मिली जानकारी के अनुसार, रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनहत निवासी बनवीर चेरवा (35 वर्ष) का शव करीलधोवा जंगल में शुक्रवार की शाम को एक पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रघुनाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दी। जहां आज शनिवार को शव को पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
इधर, आज शनिवार को घटनास्थल की जांच करने के लिए अंबिकापुर से एफएसएसएल की टीम बुलाई गई। पुलिस और एफएसएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची जहां कई बिंदुओं पर टीम ने जांच की।
रघुनाथनगर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, बहनोई रामखेलावन के दिए बयान के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार था। इस मामले में मर्ग कायम कर ली गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए………
बलरामपुर : पंचायत सचिव संघ की रामानुजगंज इकाई ने शासन के आदेश की प्रति जलाकर जताया विराेध