बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित होने के उपरांत बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हीरामणि कुंज और सिद्धनाथ पैकरा दोनों ही भाजपा समर्पित उम्मीदवार थे। जिसमें हीरामणि कुंज को 9 मत और सिद्धनाथ पैकरा को 5 मत मिले। हीरामणि कुंज 4 मत से विजयी बनीं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए धीरज सिंह देव निर्विरोध विजयी घोषित हुए।
कैबिनेट मंत्री नेताम पर लगाए आरोप
पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके सिद्धनाथ पैकरा ने अपनी हार के बाद मंत्री रामविचार नेताम पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि पहले नेताम की पत्नी और फिर उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं लेकिन काम नहीं किया नेताम ने ही मुझे हराने के लिए षड्यंत्र किया है. वह शुरू से ही हमें किनारे करने के लिए लगे हुए रहते हैं।
ये भी पढ़िए………