बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकाें में नक्सलियों के दहशत-कब्जे से बाहर आने का सार्थक परिणाम इस वर्ष 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहा है। नक्सल प्रभाावित नेशनल पार्क के सेड्रा इलाके में नक्सलियों के इशारे के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता था, लेकिन अब माहौल बदलता हुआ नजर आ रहा हैं। मौजूदा समय में हालत बदल गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के इस महापर्व में कई वर्षो बाद इस इलाके के प्रत्याशी खुलकर सामने आ रहे हैं।
एक समय ऐसा भी था कि जब इन इलाक़ों से पंच-सरपंच और जनपद सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध होते थे। लेकिन अब चुनाव लड़ने वालों में प्रतिस्पर्धा देखा जा रहा है। नक्सलियों के भय को दरकिनार कर निडर होकर सभी पदों के लिए कई वर्षो बाद नामांकन आए हैं। प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट मांगने उन नक्सली दहशतगर्द इलाकों में निकलेंगे। ज्ञात हो कि 2005 के सलवा जुडूम के बिगड़े हालातों बिगड़े हालातों की वजह से इन इलाकाें में चुनाव कराना संभव नहीं था। कोई भी प्रत्याशी यहां से खड़े होने की हिम्मत नहीं करता था। उस समय के बिगड़ते हालत से ग्रामीणों के आशियाने छिन गए।
कई ग्रामीण अपने घर से बेघर हो गए। यहां के ग्रामीण ब्लाक और जिला मुख्यालय में आकर बसने लगे थे। नक्सली दहशत इस कदर था कि उनका नाम लेने से लोग कतराते थे, अब समय ने करवट ले ली हैं। सरकार के सहयोग से नक्सल दहशत सिमटता जा रहा हैं । उन नक्सल इलाकों में त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के इस महापर्व का उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 सलवा जुडूम के बाद नेशनल पार्क इलाके के चार पंचायतों के जन प्रतिनिधि निर्विरोध चुनकर आए हैं। सेंड्रा इलाके में सेंड्रा, बड़ेकाकलेड, एडापल्ली,और केरपे पंचयात हैं। इन पंचायतों के कई गांव सलवा जुडूम के वक्त खाली हो गए थे। बीजापुर जिले के भोपालपटनम सहित आस-पास के इलाकों में जाकर बसने लगे। उसके बाद से उन जगहों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नही होता था, इनके पोलिंग बूथ ब्लॉक मुख्यालय में शिफ्ट कर दिए गए थे।
लेकिन अब बदले हुए हालात में केरपे पंचायत के सरपंच पद के लिए तीन आवेदन आए हैं, वहीं 13 वार्ड हैं जहां सभी सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।यहां 785 मतदाता हैं, जिसमें 356 महिला व 429 पुरुष है। वहीं बड़े काकलेट में सरपंच के लिए चार आवेदन आए हैं, जिसमें 16 वार्ड हैं, सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जहां कुल 958 मतदाता हैं, जिनमें 478 महिला व 480 पुरुष हैं। वही एडापल्ली में सरपंच के तीन आवेदन आए हैं, वहां कुल 13 वार्ड हैं।जिनमें छः निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, साथ ही 14 पंचो ने आवेदन किया हैं। जहां कुल 739 मतदाता हैं, इनमें 373 महिला व 366 पुरुष हैं। इसी तरह सेड्रा पंचायत के लिए तीन आवेदन आए हैं, जहां 15 वार्ड हैं, 11 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।आठ आवेदन आए हैं, जिनमें कुल 845 मतदाता हैं, 419 महिला व 426 पुरुष शामिल हैं।
बीजापुर के रिटर्निंग अधिकारी दिलीप उईके ने बताया की दस जनपद सदस्यों के लिए 39 आवेदन आए हैं। स्कूटनी में 1 निरस्त किया गया है। वहीं 35 ग्राम पंचायतों के लिए 134 आवेदन आए हैं, और 420 पंचो के लिए 633 आवेदन आएं हैं। जिनमें से 5 निरस्त हुए है, कुल 628 आवेदन हैं। छंटनी प्रक्रिया हो पूरी की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़िए……….
गिरिडीह: नवोदय विद्यालय परिसर में छात्र का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस