रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में अध्यक्षों के पदों का आरक्षण अब 27 दिसंबर को नहीं, बल्कि 7 जनवरी 2025 को होगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास छग नवा रायपुर अटल नगर से गुरुवार काे जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण) नियम 199 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक नियमों के तहत महापौर, नपा परिषद एवं नपां अध्यक्षों के पदों के लिए आरक्षण 27 दिसंबर को पं: दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज परिसर रायपुर में संपादित होना सुनिश्चित था। यह प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जा रही है। अब उक्त कार्रवाई सात जनवरी 2025 को संपादित की जाएगी।

ये भी पढ़िए………..
राज्य में 28-29 को बारिश की संभावना, एक जनवरी को रहेगा कोहरा