रामगढ़। रामगढ़ जिले में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने और ओवरलोडिंग परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर डीटीओ मनीषा वत्स ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के जरिये भारी मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस,ओवरलोडिंग के साथ -साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की ।
उन्हाेंने शुक्रवार को बताया गया कि दाे दिनाें के जांच के दौरान कुल 30 से 35 बड़े वाहनों की जांच की गई। इसमें 15 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। उन सभी वाहनों के चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई। इसमे लगभग कुल 422153 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया की जांच के दौरान 15 बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस फेल, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवरहाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण लगभाग 422153 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के जरिये जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया और दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई। मौके पर उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे। जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन जरूर करें।
ये भी पढ़िए………
पिकअप वाहन पलटने से करीब 1 दर्जन लोग घायल, 4 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर