बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के मितगई जंगल में भालू दिखे है। स्थानीय ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जारी किया है। वीडियो देख लोग रोमांचित हो रहे है। वीडियो में तीन से चार भालू सड़क पार करते दिख रहे है।
सड़क पार करते दिखे भालू: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के विजयनगर और मितगई जंगल के बीच बने सिंदूर पुल के पास तीन से चार की संख्या में भालू को देखा गया है। जारी वीडियो में भालू सड़क पार करते दिख रहे है। वीडियो देख लोग रोमांचित हो रहे है। यह वीडियो चार सेकेण्ड का है। जिसमे तीन से चार भालू सड़क पार करते दिख रहें है।
रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। हमारे जंगल में भालू का विचरण हो रहा है यह खुशी की बात है। ज्यादातर भालू किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है लेकिन फिर भी ग्रामीणों को इसकी सूचना दी जा रही है और लोगों से अपील भी की जा रहा है कि वन प्राणियों के नजदीक न जाएं।
ये भी पढ़िए…………