बलरामपुर। जिले के सामरी पाट इलाके में आज गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। जिसे समय रहते जवानों ने बरामद कर माओवादियों की साजिश को विफल कर दिया।
बलरामपुर के एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, सुरक्षाबल के जवानों ने बलरामपुर झारखंड बॉर्डर पर सघन सर्चिंग अभियान चला रखा है। यहां सर्चिंग के दौरान फोर्स की टीम को सामरी के पुदांग इलाके में एक आईईडी मिला। इस आईईडी को नक्सलियों ने सड़क के किनारे जमीन में प्लांट कर रखा था। आईईडी को जब्त करने के बाद फोर्स की बीडीएस टीम को बुलाया गया और आईईडी को डिफ्यूज किया गया। बम निरोधक दस्ते के जिला प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने आईईडी को डिफ्यूज किया है।
उन्होंने बताया कि, सामरी पाट थाना क्षेत्र के पुंदाग कैंप से पहले घाटी के पास पगडंडी रास्ता है, जिसमें हमारी टीम आज एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। बीडीएस टीम ने जांच किया तो पाया कि एक टिफिन बम जो लगभग तीन साढ़े तीन किलो के आस पास का है, जिसमें आईईडी थी उसे बरामद किया गया है। हमारे सुरक्षा बल और बीडीएस टीम ने इस आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है।
ये भी पढ़िए…………..
Update: खूंटी के बिचना स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर बदमाशों ने उड़ाये 12.21 लाख रुपये