बलरामपुर। गुरुवार को जिले में हुए हिंसा के बाद एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने बलरामपुर कोतवाली के टीआई प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को सस्पेंड कर दिया है। स्थिति तनावपूर्ण को देखते हुए पूरे जिले में पुलिस बल तैनात है।
आपको बता दें कि, बलरामपुर थाने में गुरुवार को अस्पताल के चपरासी गुरूचंद मंडल (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना से बलरामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इधर आक्रोशित लोगों ने एनएच 343 में चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।
शाम होते ही इस घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री रामविचार नेताम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि, मेरे क्षेत्र के परिवारजनों यह अत्यंत ही दुख का विषय है कि हम सभी के प्रिय गुरु मंडल के आकस्मिक निधन का समाचार हमें मिला है। यह मृत्यु संदेहास्पद है, इसलिए लोग यह चाहते है कि इस घटना की पूरी पारदर्शिता के साथ सही-सही जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं आपसे यही आग्रह करना चाहूंगा कि इस जांच में आप पूरा सहयोग करें और पूरे शांति व्यवस्था बनाए रखें। संयम से काम लें।
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कोई भी बड़ा से बड़ा अधिकारी भी दोषी होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमने तत्काल इस बारे में पुलिस अधीक्षक से वहां के कलेक्टर से हमने बात किया है और निर्देश भी दिया है कि जो दोषी थाना प्रभारी है उसे तत्काल उसे निलंबित किया जाए, जिससे कि जांच जो हो वह सही-सही हो सके। मैं पुनः आपसे यही आग्रह करना चाहूंगा कि अभी पीएम रिपोर्ट आने तक आप संयम बना कर रखें, संयम बरतें और किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथ में ना लें, यह सरकार आपकी सरकार है। इस मामले में जो दोषी व्यक्ति कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने मीडिया को बताया कि, पूरे घटनाक्रम में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर भरोसा बनाए रखें। हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। भीड़ से मेरी अपील है कि वो शांति बनाए रखें। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। भीड़ को हमने समझाया है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। घटना की जानकारी एसपी और आईजी को दे दी गई है। जो भी पुलिस वाले इस घटना में दोषी होंगे उनपर न्याय संगत कठोर कार्रवाई की जाएगी।