पलामू। जिले के हुसैनाबाद के देवरी कला गांव में आई बाढ़ से प्रभावित 20 लोगों को सोन नदी के टीले से सुरक्षित निकालने का सफल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी पंकज कुमार और देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार की देखरेख में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
पुलिस बल के साथ देवरी ओपी के एएसआई अखिलेश यादव ने डीजल मोटर चालित नाव की सहायता से सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित वापस लाया। रेस्क्यू किए गए लोगों में देवरी कला गांव की पूनम देवी और विनोद चौधरी भी शामिल थे। पूनम देवी ने इस सफल अभियान के बाद प्रशासन और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नाव पर सवार पूनम देवी बेहद खुश दिखाई दीं और इस राहत भरे पल की सराहना की।
उधर, यूपी के रिहंद डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण सोन नदी में जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। स्थिति को देखते हुए हुसैनाबाद पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं। दंगवार और देवरी कला जैसे सोन नदी के किनारे बसे गांवों में माइकिंग कर लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन की तत्परता और सक्रियता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोग सुरक्षित अपने गांव लौट सके।