रायपुर (Chhattisgarh Monsoon Update)। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बुधवार से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में 26 जून से 29 जून तक बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। (Chhattisgarh Monsoon Update) इस बीच अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है।
Chhattisgarh Monsoon Update: कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक की संभावना
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि लगभग आगामी तीन से पांच दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री नारायणपुर में रहा। (Chhattisgarh Monsoon Update) रायपुर में 37.6, बिलासपुर में 36, अंबिकापुर में 34.8, जगदलपुर में 33.9 और दुर्ग में 37.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। मंगलवार को बारिश नहीं होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़िए…….
Railway Ticket Black Marketing: रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते एक दुकानदार गिरफ्तार