रांची। रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर सहजानंद चौक के समीप एक्सिस बैंक के समीप फ्लैट में बुधवार को छापेमारी की। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में शोभा उर्फ गुड़िया मास्टर माइंड है, उसे गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा मामले में थुम्पा दास, मलोती बॉइटो, अलिशा नाज, रिंकी बनर्जी, खुशबू मण्डल को भी गिरफ्तार किया गया है। एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। फ्लैट का मालिक मनदीप सिंह फरार है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़िए……
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने किया नामांकन, जनता से मांगा आशीर्वाद