रामानुजगंज (Ramnavmi 2024)। कन्हर नदी तट पर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर दोपहर के 12:00 बजे राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए शाम के समय संपूर्ण मंदिर परिसर और कन्हर नदी के घाट दीये के रोशनी एवं सुन्दर रंगोली से जगमगाता रहा. मंदिर परिसर में विशेष रंगोली भी बनाया गया था जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना रहा.
Ramnavmi 2024: रामनवमी की पावन संध्या पर जगमगाता रहा दीप
यहां दुर्गा पूजा समिति पिपलचौक के युवाओं की ओर से तथा नगर के रामभक्त एवं सनातन प्रेमियों के सहयोग से रामनवमी की पावन संध्या पर श्रीराम मंदिर परिसर और जीवनदायिनी कन्हर नदी के घाट पर दीप जगमगाता रहा।
रंगोली रहा आकर्षण का केन्द्र
प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में रामनवमी पर विशेष तरह से रंगोली भी बनाया गया रंगोली पर चारों तरफ दीप जलाए गए थे. (Ramnavmi 2024) कन्हर नदी के तट से मंदिर परिसर और घाट पर दीपक की जगमग रोशनी का नजारा काफी यहां के श्रद्धालुओं के मन को मोहने वाला प्रतीत हुआ.
ये भी पढ़िए…..
Jharkhand Weather: झारखंड में पारा 43 डिग्री पार, बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों का बदला समय