धमतरी (Mahtari Vandan Yojana Update)। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू की है। योजना का लाभ लेने के लिए धमतरी जिले में काफी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया है। आवेदन जमा होने के बाद फार्म में कई खामियां देखने को मिल रही है, इससे कई महिलाओं के योजना से वंचित होने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार 23 से फरवरी 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति मंगाया गया है। इसका निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची एक मार्च को प्रकाशित की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। कई ऐसे आवेदन हैं जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है। (Mahtari Vandan Yojana Update) ऐसे आवेदनों की संख्या 6778 है। जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है उनके खातों राशि आनी मुश्किल है। जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत सरकार पहली किश्त पांच मार्च को हितग्राहियों के खाते में जमा करेगी।
महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय मदद पाने वाली पात्र महिलाओं की सूची 23 फरवरी को जारी की जाएगी। (Mahtari Vandan Yojana Update) पात्र महिलाओं की सूची शहर के प्रमुख 10 स्थानों में चस्पा की जाएगी। प्राप्त आवेदनों में से दो लाख 28 हजार से अधिक आवेदन पत्रों का आनलाइन एंट्री कर लिया गया। सूची एक मार्च को प्रकाशित की जाएगी। दावा-आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची बनाई जाएगी।
Mahtari Vandan Yojana Update: मोबाइल नंबर व आधार से लिंक अनिवार्य
महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जगरानी एक्का ने कहा कि जिन आवेदकों ने आवेदन के साथ बैंक खाता नंबर दिया है, वह मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। ऐसे आवेदक जिनका खाता मोबाइल नंबर और आधार से लिंक नहीं है, वे अपने खाते को पांच मार्च के पहले लिंक करा लें, ताकि समय में हितग्राही के खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा सके।
23 फरवरी को अंतिम सूची का होगा प्रकाशन
महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय मदद पाने जाने वाली पात्र महिलाओं की सूची 23 फरवरी को जारी किया जाएगा। (Mahtari Vandan Yojana Update) वहीं 23 से 25 फरवरी को चयनित स्थान में समय 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक दावा आपत्ति भी किया जा सकेगा।
पात्र महिलाओं की सूची शहर के प्रमुख 10 स्थानों के आयोजित शिविर स्थल हटकेश्वर नागदेव मंदिर चौक में हटकेश्वर शीतल पारा सुभाषनगर लाल बगीचा, कोष्टापारा नंदी चौक में कोष्टापारा सालहेवारपारा, महत घासीदास जालमपुर ब्राह्मण पारा, एकलव्य खेल परिसर में रामपुर विंध्यवासिनी महिमा सागर दानी टोला, सत्संग भवन गोकुलपुर में गोकुलपुर महात्मा गांधी सदर दक्षिण बांसपारा, इंडोर स्टेडियम में पोस्ट आफिस मराठा पर आंबेडकर नयापारा रामसागरपारा होगी। (Mahtari Vandan Yojana Update)
वहीं डाकबंगला वार्ड नंदी चौक में डाक बंगला सोरिद जोधपुर विवेकानंद वार्ड, बाल मंदिर रिसाईपारा पश्चिम में, रिसाईपारा पूर्व व पश्चिम, टिकरापारा वार्ड, अर्जुनी थाना के आगे सामुदायिक भवन में बठेना औद्योगिक सरदार वल्लभभाई पटेल, पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड में नवागांव, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुंदरगंज, मकेश्वर वार्ड व नगर निगम कार्यालय पार्किंग स्थल में, आमापारा मोटर स्टैंड बनियापारा, सदर उत्तर वार्ड की महिलाओं की सूची का चस्पा की जाएगी।
ये भी पढ़िए…..
https://offbeatnews.in/koderma-news-people-will-get-convenienc/21:47:56