कोडरमा, अरुण सूद (Koderma Journalist Murder Case)। पत्रकार संतोष मिश्रा का मंगलवार झुमरीतिलैया मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं सोमवार शाम झुमरीतिलैया के बाईपास रोड ओवरब्रिज के पास हुई मौत मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक पत्रकार की पत्नी रंजीता मिश्रा के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है़।
Koderma Journalist Murder Case: पुलिस ने किया मामला दर्ज
दर्ज मामले में एनएचएआई हजारीबाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बरही से कोडरमा तक फोरलेन का निर्माण करा रही कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शन के मालिक, साइट इंचार्ज व अन्य पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया है़। पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी़। (Koderma Journalist Murder Case) इस बीच मंगलवार को पुराना बस स्टैंड आदर्श नगर स्थित आवास पर उनका शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया़।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ट्रक द्वारा कुचल कर पत्रकार को मार दिए जाने की घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पांच घंटे तक जाम रहा। देर रात करीब 11 बजे एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, कोडरमा सीओ कमल किशोर सिंह, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करने सहित अन्य आश्वासन देने पर जाम हटा। (Koderma Journalist Murder Case) देर रात मृतक का शव अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया़। मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज के आदेश पर मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।
ये भी पढ़िए………..
Offbeat Special: झारखंड के खूंटी संसदीय क्षेत्र में क्या बच पाएगा भाजपा का किला या रचेगा नया इतिहास