हजारीबाग (Martyrdom Day)। वैलेंटाइन डे के ही दिन 4 साल पहले पुलवामा आतंकी हमले में हमने अपनी सेना के 44 जवानों को खो दिया था। इस घटना के बाद खून से सड़के सन गई थी। दृश्य को देख हर भारतीय की आत्मा विचलित हो गई थी। धमाका इतना तेज था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। हमारे कई जवानों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जगह-जगह मलबे और शवों के टुकड़े बिखरे थे।
कहीं जवानों के हथियार तो कहीं उनके जूते पड़े थे। उक्त बातें याद दिलाते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी को बलिदान दिवस के रूप में मनाने की अपील की है।
Martyrdom Day: वैलेंटाइन डे नहीं, बल्कि इसे बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे: रंजन चौधरी
विधायक मीडिया प्रतिनिधि युवा रंजन चौधरी ने कहा कि क्या पाश्चात्य संस्कृति की अंधी दौड़ में हम इतने मतवाले हो चुके हैं कि अपने देश की अस्मिता की रक्षा में जुटे उन 44 शहीदों की शहादत को भूलकर 14 फरवरी को कोई जश्न या खुशी मनाएंगे। (Martyrdom Day) नहीं, अगर हम अपने देश से प्रेम करते हैं, देश की अस्मिता की रक्षा के लिए जुटे जवानों से प्रेम करते हैं तो पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की याद में आंखें नम अवश्य करेंगे और वैलेंटाइन डे नहीं, बल्कि इसे बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे।
उन्होंने हजारीबाग वासियों से अपील किया की 14 फरवरी को बलिदान दिवस के रूप में मना कर संपूर्ण दुनिया को एक संदेश दें की हमारी सभ्यता और संस्कृति अपनों को कभी भुलाती नहीं है बल्कि उनके शहादत को हमेशा अपने दिलों -दिमाग में रखती है और उन्हें नमन करती है। (Martyrdom Day) इसके लिए हजारीबाग के परिसदन के बगल में अवस्थित शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए……………
Jharkhand Politics: हजारीबाग पहुंचे बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी