बलरामपुर (Balrampur Crime News)। जिले के रामानुजगंज में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अनियमितता में संलिप्त पाए जाने पर प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
धान खरीदी में तीन करोड़ से ज्यादा की अनियमितता
दरअसल, रामानुजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुछ समितियों में पंजीकृत किसानों के द्वारा अन्य लोगों के रकबे में अवैध तरीके से तहसीलदार की मिलीभगत से मंडी में धान बेचा गया जिसमें तीन करोड़ तिरेसठ हजार रुपए से ज्यादा की आर्थिक अनियमितता करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया गया है। जांच में प्रथम प्रथम दृष्टया प्रभारी तहसीलदार की संलिप्तता सामने आने के बाद सरगुजा कमिश्नर के द्वारा कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
Balrampur Crime News: प्रभारी तहसीलदार निलंबित
प्रभारी तहसीलदार विष्णु के द्वारा सिविल सेवा आचरण अधिनियम के खिलाफ काम करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक निलंबन के दौरान सुरजपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए…………..
Ayushman Bharat Yojana: देश में बनाए गए 10 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट