रांची (विजय जैन लुहाड़िया)। जैन समाज रांची की सक्रिय संस्था जैन महिला जागृति की ओर से पांच फरवरी को अपने सदस्यों के लिए नव वर्ष के उपलक्ष में इटखोरी दर्शन पिकनिक यात्रा आयोजित की गई जिसमें संस्था की 105 सदस्यों ने इटखोरी में शीतल नाथ एवं श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सभी लोगों ने पूजा अर्चना के बाद महा आरती कर अपना सौभाग्य बढ़ाया।
संस्था की अध्यक्ष मोनिका ठोलिया और मंत्री स्मिता पांड्या के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन दर्शन पिकनिक ग्रुप की प्रभारी साधना बड़जात्या विनीता सेठी सूची गंगवाल मधु अजमेरा और डिंपल छाबड़ा के द्वारा किया गया।
इस दौरान सदस्यों ने दर्शन पूजा, अल्पाहार स्वल्पाहार और गेम आदि कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के संचालन में राखी काला, श्वेता छाबड़ा, अंतिमा पाटनी, सोनल काला, रोमा लुहाड़िया, सोनिया गंगवाल, मीना सेठी, हर्षा गंगवाल, पायल सेठी ने सहयोग दिया। सभी का स्वागत श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पदाधिकारी निर्मल विनायका, ताराचंद जैन, मीना जैन, पंकज जैन, मनीष जैन, ऋतु जैन व समाज के सभी लोगों ने किया।
ये भी पढ़िए………….
Campaign against opium: अफीम के खिलाफ चला अभियान, नशे के सौदागर हलकान