रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट जमा कर दिया है। चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने गुरुवार को कहा कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट में लालू यादव का पासपोर्ट जमा हुआ।
लालू की ओर से पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए रिन्यूएल करने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गयी थी। पिछले वर्ष जून महीने में लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने शर्त रखी थी कि पासपोर्ट रिन्यू होने के बाद वह वापस पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट को सौंप देंगे। इसलिए लालू ने पासपोर्ट रिन्यू होने के बाद उसे सीबीआई कोर्ट में जमा कर दिया।
ये भी पढ़िए…………
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर ‘सुप्रीम’ रोक