बलरामपुर। जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट पलटन घाट डंपिंग यार्ड के रूप में तब्दील हो चुका है. पलटन घाट की खुबसूरती पर ग्रहण लगा रहा है. नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही देखने को मिल रही है जहां पलटन घाट में सड़क किनारे कचरा डंप किया जा रहा है.
पलटन घाट बना डंपिंग यार्ड
जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट पलटन घाट नगर पंचायत की लापरवाही के कारण डंपिंग यार्ड के रूप में तब्दील हो गया है. नगर का सारा कूड़ा-करकट पलटन घाट के आसपास क्षेत्रों में डंप किया जा रहा है यहां पहुंचने वाले पर्यटकों गंदगी और कचरे से परेशानी हो रही है.
पर्यटकों को गंदगी से हो रही परेशानी
पलटन घाट पिकनिक स्पॉट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए दुसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं गंदगी के अंबार से पर्यटकों को परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर पंचायत के अधिकारी और जन-प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़िए………
झारखंड HC ने जिमखाना क्लब की जमीन पर न्यूक्लियस मॉल के कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक हटाने से किया इनकार