बलरामपुर: नए मोटर व्हीकल एक्ट ने पूरे देश के ड्राइवरों को एकजुट कर दिया है। ड्राइवरों की हड़ताल आज दुसरे दिन भी जारी है इसका असर जिले के पेट्रोल पंप पर भी देखने को मिलने लगा है। पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है जबकि कुछ पेट्रोल पंप ड्राई हो चुकी है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन मालिक पेट्रोल भरवाने के लिए बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप पर पहुंच रहें है।
यात्रियों को हो रही काफी परेशानी, चार गुना किराया देने को मजबूर है यात्री
आज हड़ताल के दुसरे दिन भी ट्रकों और बसों के पहिए थमने और परिवहन के साथ साधन बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग यात्रा करने के लिए ट्रेनों की सहायता ले रहें है। बस का परिचालन ठप होने के बाद यात्री महंगे दामों में वाहनों की बुकिंग करके आने-जाने को मजबूर है। बसों के बंद होने की जानकारी नहीं होने के कारण कई यात्रि बस स्टैंड पर भटकते हुए नजर आ रहें है।
ये भी पढ़िए………..
ड्राइवर हड़ताल मामला : केन्द्र सरकार एआईएमटीसी के साथ करेगी बैठक