रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस देगी। जिसमें रायपुर जिले के किसानों में 264 करोड़ 79 लाख 45 हजार की राशि वितरित की जाएगी ।
घोषणा के मुताबिक प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस देगी। जिसमें रायपुर जिले के किसानों में 264 करोड़ 79 लाख 45 हजार की राशि वितरित की जाएगी। इसमें 2014-15 के 84 लाख 322 किसानों की 130 करोड़ 50 लाख 62 हजार रुपये की बोनस राशि दी जाएगी। वहीं 2015-16 की 86 हजार 81 किसानों की 134 करोड़ 28 लाख 83 हजार रुपये की बोनस राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़िए………..
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: धनबाद-गोमो से गुजरनेवाली कई ट्रेनें 30 दिसंबर से 16 जनवरी तक रद्द