वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते कल (रविवार) से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। आज (सोमवार) उनके यहां चार प्रमुख कार्यक्रम हैं। भाजपा ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम का ब्यौरा साझा किया है। इसके मुताबिक वो सबसे पहले सुबह पौने 11 बजे वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर के दर्शन करेंगे। ठीक 45 मिनट बाद पूर्वाह्न 11ः30 बजे वो इस धर्मस्थल का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा (ग्रामीण) के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। आखिर में अपराह्न सवा दो बजे शहर में ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है, अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) को संबोधित कर चुके हैं।