रांची: रिबिका हत्याकांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.रिबिका पहाड़िन हत्याकांड के तीन आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को जमानत मिली है जिनमें पति आमिर हुसैन, महताब और गुलेरा शामिल हैं. ये सभी मुख्य अभियुक्त दिलदार अंसारी के रिश्तेदार हैं.
रोज थाने में आकर लगानी होगी हाजिरी
अदालत ने इन्हें जमानत देते हुए शर्त रखी है कि आरोपियों को रोज थाना में आकर हाजिरी लगानी होगी और 25-25 हजार के दो निजी मुचलके भरने होंगे. यह अहम फैसला हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत ने दिया है. आरोपियों ने इस मामले में जमानत याचिका की अपील की थी जिस पर हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की. आरोपियों की तरफ से वकील रोहन मजूमदार ने बहस की और जमानत देने की मांग की थी.
जानिए कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
1. मुस्तकीम अंसारी 2. दिलदार अंसारी 3. मरियम निशा 5. गुलेरा खातुन 4. सरैजा खातुन 5. गुलेरा खातुन 6. महताब अंसारी 7. आमिर अंसारी 8. मैनूल एक 9. शहर बानो, 10. जरीना बीबी 11. मैनुल असारी
समझिए पूरा घटनाक्रम
रिबिका की 16 दिसंबर को हत्या हुई. उसके लापता होने की सूचना बोरियो थाने में दर्ज कराई गई थी. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी कर रही थी. 17 दिसंबर की शाम 4 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि बोरियो संथाली के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास कुछ कुत्ते मानव अंग को नोंच-नोंच कर खा रहे हैं. पुलिस पहुंची तो शव के कई टुकड़े दिखाई पड़े थे. पहचान के लिए दिलदार अंसारी को बुलाया गया था. आंगनबाड़ी केंद्र के पास पड़े पैर के टुकड़े की ऊंगली में लगे नेल पॉलिश से उसने अपनी दूसरी पत्नी रिबिका उर्फ रिबिका पहाड़िन की पहचान की. शव को कई टुकड़ों में काटकर फेंका गया था.
अलग धर्म होने की वजह से पसंद नहीं करता था परिवार
रिबिका के पति दिलदार अंसारी के भाई आमीर अंसारी, पिता मुस्तकिम अंसारी बेलटोला ने बताया था कि दिलदार अंसारी की पहली शादी सरेजा खातून के साथ हुई है. दो साल बाद दिलदार ने रिबिका पहाड़िन के साथ शादी कर ली. रिबिका पहाड़िन के आदिम जनजाति समुदाय और अलग धर्म की महिला होने के कारण दिलदार के घरवाले उसे पसंद नहीं करते थे. दिलदार ने रिबिका को कुछ समय बेंगलुरु ले जाकर रखा फिर वहां से वापस आकर बोरियो में किराए के मकान में रहने लगा. हत्याकांड के 15-20 दिन पूर्व दिलदार रिबिका को लेकर जबरदस्ती बेलटोला बोरियो में अपने माता-पिता के मकान में रहने लगा था.
ये भी पढ़िए….
Bollywood Offbeat: इरफान खान की आखिर फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ 29 जून को रिलीज होगी