बलरामपुर, अनिल गुप्ता। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी रेना जमील के मार्गदर्शन में 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, कुसमी व बलरामपुर के ग्राम पंचायतों के साथ-साथ समस्त अमृत सरोवर के निकट ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वतंत्रता सेनानी द्वारा योगाभ्यास कर नियमित रूप से योगाभ्यास करने का संकल्प लिया गया।
योगाभ्यास के पश्चात जनपद पंचायत वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, कुसमी व बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने अमृत सरोवर निर्माण के संबंध में जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु महात्मां गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जनपद पंचायत कुसमी में 16 अमृत सरोवर तालाब निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें 14 अमृत सरोवर का निर्माण पूर्ण भी किया जा चुका है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर में स्वीकृत 34 अमृत सरोवर तालाबों में से 26 अमृत सरोवर का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर में स्वीकृत 19 अमृत सरोवर तालाबों में से 07 अमृत सरोवर का निर्माण पूर्ण भी किया जा चुका है।
जनपद पंचायत बलरामपुर में स्वीकृत सभी 07 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण किया जा चुका है। भविष्य में जलभराव पश्चात सिंचाई सुविधा में बढ़ोतरी के साथ-साथ वृहद स्तर पर महिला समूह के माध्यम से अमृत सरोवर में मछली पालन किये जाने की योजना है तथा अमृत सरोवर किनारे अधिक से अधिक पौधरोपण भी किये जाने की योजना है, ताकि अनुकूलित वातावरण का निर्माण किया जा सके। योगाभ्यास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, मनरेगा श्रमिक, समूह की महिलायें एवं मनरेगा के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं रामानुजगंज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर, विशेष अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आशीष कुमार पाठक, द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर सहित अन्य न्यायाधीशों अधिवक्ताओं, न्यायालय के स्टाफ के उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन योग गुरु राजेश गुप्ता के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान योग एवं प्राणायाम सभी ने किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहां कि जीवन को निरोग बनाने कार्यक्षमता में वृद्धि करने एवं जीवन को सफल बनाने के लिए नियमित योग करना अति आवश्यक है। इससे अपनी दिनचर्या में शामिल कर रोगों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज पूरे विश्व के लोग योग अपना रहे हैं। योग गुरु राजेश गुप्ता के द्वारा आसन एवं प्राणायाम कराया गया एवं योग के महत्व से भी अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आरके पटेल अनूप तिवारी, लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता शंभू गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए….
Balrampur: गुंबज निर्माण के बाद शिखर स्थापना में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब