बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज शासकीय स्नातक महाविद्यालय रामचंद्रपुर के दर्जनों छात्र छात्राएं महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं पराम्भ किए जाने की मांग को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह के निवास पर पहुंचे। छात्र-छात्राओं की मांग पर विधायक ने तत्काल उच्च शिक्षा सचिव से बात कर रामचंद्रपुर महाविद्यालय में स्नाकोत्तर की कक्षा प्रारंभ किए जाने को लेकर बात की।
विधायक बृहस्पत सिंह को सौंपे ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने उल्लेख किया कि रामचंद्रपुर शासकीय महाविद्यालय में स्नातक की कक्षाएं प्रारंभ है वहीं स्नाकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्र छात्राओं को दूसरे शहरों तक जाना पड़ता है। ऐसे में कई ऐसे गरीब छात्र छात्राएं हैं जो बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ऐसे में यहां स्नाकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ किया जाना आवश्यक है।
छात्र-छात्राओं की मांग पर तत्काल विधायक ने उच्च शिक्षा सचिव से बात कर स्नाकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ कराए जाने की बात कही। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राएं राम लखन, कृष्णा सिंह, हरि किशोर सिंह, प्रमिला सिंह, विनय कुमार यादव, अरुण कुमार, सरिता सिंह, संतोष कुमार सीता पटवा, अनीता सिंह,श्याम सिंह, सोना गुप्ता जीवंती सिंह, अनीता सिंह,अनारकली सिंह, राम अवतार राम, पूजा सिंह, श्रवण राम, चंदा सिंह, अनिल यादव,अटल बिहारी सिंह, सावित्री सिंह, अर्पण सिंह सहित अन्य छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।