बलरामपुर: पीएससी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को हाई स्कूल ग्राउंड से लारंगसाय चौक तक पीएससी चेयरमैन टामन सोनवानी की शवयात्रा निकलकर पुतला दहन किया गया। गैरतलब है कि हाल ही में घोषित हुए पीएससी परीक्षा के परिणाम अधिकांश नेताओ और अफसरों के रिश्तेदारों का चयन का आरोप भाजपा एवं अन्य दल लगा रहे है. इसी परिपेक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के जिला संयोजक रितिक सिंह के नेतृत्व में पीएससी चेयरमैन की शवयात्रा निकालकर लारंगसाय चौक में पुतला दहन किया गया।
एबीवीपी के जिला संयोजक रितिक सिंह ने बताया कि भूपेश बघेल प्रदेश के छात्रों के साथ अन्याय कर शिक्षा जैसे क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार कर रहे है। जहां प्रदेश के युवा दिन रात मेहनत कर इस परीक्षा की तैयारी करते है वहीं जिम्मेदार अधिकारी अपने रिश्तेदारों को चोर रास्ते से दाखिल करवा रहे है और मोटी रकम ऐंठ कर अपात्र लोगों का चयन किया जा रहा है। एबीवीपी इस कृत्य का विरोध करता है और विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया है।
ये भी पढ़िए….
जम्मू-कश्मीर में बस खाई में गिरी, मुंडन कराने वैष्णो देवी जा रहा था परिवार, 10 लोगों की मौत; 50 घायल