रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। एक ओर जहां नगर में तेजी से नशा का प्रचलन बढ़ता जा रहा है पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर रोक लगाने में अक्षम साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर थाना परिसर से सटे नगर के एकमात्र खेल मैदान हाई स्कूल ग्राउंड में प्रतिदिन शाम को नशेड़ियों के द्वारा खुलेआम नशे का सेवन किया जा रहा है जिसकी प्रतिदिन गवाही देने के लिए नशीली कफ सिर्फ कि शीशिया एवं दारू की बोतल फेकी रहती। पुलिस को इस पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि नगर के एकमात्र खेल मैदान हाई स्कूल ग्राउंड में सुबह शाम खेलने वालों एवं घूमने वालों की अच्छी खासी संख्या रहती है वहीं यहां लोग प्रतिदिन नशीली कफ सिरप की शीशी एवं दारू की बोतल देखें शर्मिंदगी होती है। जबकि हाईस्कूल मैदान रामानुजगंज थाना परिसर से सटा हुआ है ऐसे में प्रतिदिन देर शाम नशेड़ियों के द्वारा यहां नशा सेवन करना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है जब पुलिस थाना के बगल में खुलेआम नशेड़ी नशा सेवन कर रहे हैं तो शहर के अन्य सुनसान इलाकों में नशेड़ियों की क्या स्थिति होती होगी यह समझा जा सकता है। पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहा कि हाई स्कूल मैदान में शराब का सेवन तो किया ही जा रहा है वहीं शराब की बोतल फोड़ दी जा रही है जिससे यहां घूमने वाले बुजुर्ग महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है पुलिस प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
पर्यटक स्थलों पर रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
सिर्फ हाईस्कूल मैदान ही नहीं नगर के अन्य स्थानों में भी नशेड़ियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। पलटन घाट, वन वाटिका एवं शिव मंदिर घाट में भी काफी मात्रा में प्रतिदिन दारू की बोतलें एवं नशीली कफ सिरप की शीशियां फेंकी रहती है जिससे यहां नशा सेवन की पुष्टि करती है।
पुलिस रहेगी तैनात, पेट्रोलिंग भी करेगी: थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हाईस्कूल मैदान में दारू की बोतल है मिलने की जानकारी मिली है पुलिस की ड्यूटी वहां लगा दी गई है पुलिस वहां बराबर पेट्रोलिंग भी करेगी।