कोडरमा, अरुण सूद। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त स्वयं गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे हैं ताकि वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आजीविका का स्रोत बढ़ाये और स्वरोजगार जुड़कर आत्मनिर्भर बने।
इसी कड़ी में उपायुक्त आदित्य रंजन ने डोमचांच प्रखंड में जानपुर पंचायत अंतर्गत कालीडीह गांव का दौरा किये। जहां जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा जिला में पहली बार ड्रैगन फ्रूट का खेती की शुरुआत हो रही है। उपायुक्त आदित्य रंजन व वन प्रमंडल पदाधिकारी ने ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगाकर कर शुरूआत की गई।
उपायुक्त ने गांव में स्थित पेड़ की छांव में बैठकर ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा, उन सभी योजनाओं का लाभ लें। मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बागवानी योजना समेत कई योजनाएं का लाभ लेकर अपनी आजीविका के स्रोत को बढ़ाये। इसके साथ ही सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डोमचांच उदय कुमार सिन्हा, पीएमयू सदस्य धनपाल व अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…