हजारीबाग। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची के संयुक्त तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को राजकीय प्लस टू जिला स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने परीक्षा की बारीकियों पर चर्चा करते हुए बताया कि परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटिरिंग भी की जाएगी. प्रतिभा का सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है. वही अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के निर्देश दिए.
परीक्षा पर हुई गहन चर्चा
परामर्शदाता राजकुमार प्रसाद सिंह की ओर से परीक्षा के पूर्व परीक्षा के समय एवं परीक्षा के उपरांत विषयों पर गहन चर्चा की गई. अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुमनलता टोपनो बलिहार ने ऑल स्पाईस का बलतर एवं स्वामी विवेकानंद की पुस्तक नया भारत गढ़ो देकर किया गया. कार्यशाला में चतरा, रामगढ़, कोडरमा और हजारीबाग जिले के सभी कोटि के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के करीब 550 प्रधानाध्यापक मौजूद थे. इसमें हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ के डीइओ भी मौजूद थे. मंच संचालन झारखंड शिक्षा परियोजना के संजय तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन हजारीबाग के डीइओ उपेंद्र नारायण ने किया.