कोडरमा: टैक्सी स्टैंड के पास जेके मार्केट में चंद्रिका ज्वेलरी दुकान से रविवार देर रात हुई चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जेके मार्केट में सफाई करनेवाला सफाईकर्मी मेन गेट पर पहुंचा तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. उसने तत्काल इसकी सूचना कॉम्पलेक्स के मालिक रामलाल यादव को दी. घटना के बाद मार्केट के बाहर भारी भीड़ इकट्ठे हो गए. उसी समय लोगों की नजर ज्वेलरी दुकान पर पड़ी तो देखा की दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डोमचांच थाना और सिंगलोडीह निवासी सूरज कुमार को दी.
मौके पर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार के निर्देश पर नवलशाही जयनगर थाना प्रभारियों को घटनास्थल पर भेजा साथ ही मामले की अनुसंधान करने के भी निर्देश दिए गए. शुरुआती जांच में कॉम्पलेक्स के रात्रि प्रहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार लगभग 50 लाख रुपये की ज्वेलरी की चोरी होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.