गोड्डा। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की इकाई राजमहल परियोजना में लंबे समय से प्रतीक्षारत 208 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने के बाद पदोन्नति दी गई है। कोल इंडिया लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में इस पदोन्नति की जानकारी ने कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। रविवार को इस संबंध में परियोजना के कर्मिक विभाग के अधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि कुल 208 विभिन्न श्रेणी के कर्मियों को पदोन्नति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि परियोजना के 50 वर्षों के इतिहास में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या में दी गई पदोन्नति है, जिससे संपूर्ण परियोजना परिवार में हर्ष का वातावरण देखा गया। पदोन्नत हुए कर्मियों में माइनिंग सरदार से ओवरमैन, स्टेनो से पीए, पीए से सीनियर पीए सहित तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर कार्यरत कर्मी शामिल हैं, जिनमें वासुदेव पंडित, सत्यनारायण यादव, निर्मला मरांडी, रोयल मुर्मू, मनोज महतो, संतोष कुमार, दिग्विजय सिंह, दिव्यराज सिंह, दिनेश कोरी आदि प्रमुख हैं।

इस अवसर पर राजमहल हाउस में स्थापना दिवस के अवसर पर सांकेतिक रूप से कुछ कर्मियों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया गया था। इस अवसर पर महाप्रबंधक दिनेश शर्मा, उत्खनन महाप्रबंधक जी.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पदोन्नत कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर मिठाई खिलाते हुए अधिकारियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कर्मचारियों ने इस लंबे इंतजार के बाद मिली उपलब्धि के लिए परियोजना प्रबंधन विशेषकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक तथा कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक मनोज टुडू, प्रणव कुमार एवं कर्मी रामनाथ पंडित के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़िए…………

