पलामू। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बंसीखुर्द निवासी शाहिद अहमद का पुत्र जावेद खान (उम्र45) को रविवार रात अज्ञात बदमाशाें ने गोली मार दी। गोली पेट के दाहिने साइड में लगी। दाहिना हाथ भी जख्मी है। गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर मनातू थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में जावेद एवं उसके भाई तौहिद खान का सोमवार दोपहर 1 बजे एमआरएमसीएच में बयान लिया गया।
बताया गया है कि जावेद खान अपने घर बंसीखुर्द से एक किलोमीटर दूर सतबहिनी में भंडार पर गया था। वहां से रात 10 बजे बाइक से घर के लिए निकला। भंडार से 200 मीटर आगे जाने पर आहर के पास अरहर की खेत की ओर से गोली चली और उसके हाथ और पेट के दाहिने हिस्से में लगी। जख्मी के अनुसार गोली किसने चलाई यह देख नहीं पाया। जख्मी ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है। कहा कि खेतीबारी कर जीविकोपार्जन करता है।
गोली की आवाज सुनकर उसका भाई तौहीद मौके पर पहुंचा और जावेद को बोलोरो गाड़ी से रात में ही इलाज के लिए लेकर एमआरएमसीएच में पहुंच गया। यहां एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार गोली शरीर में नहीं पाया गया। गोली लगने के बाद निकल जाने की जानकारी दी गई है।
एमआरएमसीएच पुलिस चौकी में कार्यरत सुनीता तिव समेत जांच में शामिल पुलिसकर्मियों का कहना है कि जावेद और उसके भाई तौहीद का बयान अलग-अलग है। मामला संदेहास्पद लगता है। घटना के चार घंटे बाद जख्मी को इलाज के लिए लेकर लोग पहुंचे थे। बयान लेकर पूरी जानकारी मनातू पुलिस को दी गई है। जांच-पड़ताल के बाद मामले को स्पष्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़िए…………