आसनसोल (Valentine Day Special) : अनुपम का दावा है की दुनिया का सबसे लंबा है उनका प्रेम पत्र। प्रेम क्या है, किसी को पाना खुद को खोना, बंधन या फिर मुक्ति, जीवन या फिर मृत्यु, इसके बारे में सबकी अपनी अपनी राय हैं। लेकिन वास्तव में प्रेम क्या है? यह तब मालूम चलता है, जब किसी की जिंदगी मे कोई अचानक से अच्छा लगने लगता है, वो भी उस हद तक जिसकी कोई कल्पना तक नही कर सकता। वह उसके लिये कब मर मिटने को तैयार हो जाता है, वह खुद नही जानता।
उसके जीवन मे उसकी प्रेमिका के सिवा और ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है, सोते -जागते अगर कुछ दिखता है तो बस वह शक्स जिसे वह अपनी जान से भी ज्यादा प्रेम करता है। (Valentine Day Special) यह कब कैसे और किस्से हो जाए यह कोई नही जानता, धरती पर बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जिनकी प्रेम कहानी सफल हो पाई है।
अधिकतर प्रेम कहानियों का अंत बहुत ही बुरा हुआ है, बावजूद उसके प्रेम कम नही हुआ, लगातार प्रेमी और प्रेमिकाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
जिसका जीता जागता उदाहरण है फरवरी महीने का वेलेन्टाइन डे विक जिसे प्रेमी प्रेमिकाओं की जोड़ी बहुत ही ख़ुशी के साथ मनाते हैं। (Valentine Day Special) लैला-मजनूं, रोमियो-जूलियट और शीरीं-फरहाद जैसे नाम अपनी प्रेम कहानियों के चलते एक मिसाल के तौर पर आज भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं, ये नाम प्यार में कभी एक तो नहीं हुए मगर ये वो नाम हैं जो इश्क-व-जुनून में मर मिटने वाले रूमानियत के फरिश्तों की तरह हमेशा याद किए जाते हैं, इनके सच्चे प्यार के पीछे भी दर्द भरी कहानियां हैं, जिन कहानियों को अब भी प्रेमी जोड़े अमल करते हैं, कुछ इनके प्रेम कहानियों के तरह ही मिलती जुलती प्रेम कहानी है।
Valentine Day Special: दोनो ने साथ जीने मरने की कसमें खाई, लेकिन एक झटके में सपना हुआ चकनाचूर
पश्चिम बंगाल आसनसोल कोर्ट मोड़ के रहने वाले 48 वर्षीय अनुपम घोषाल की जिनको आज से 28 वर्ष पहले महज 18 की उम्र मे उनके पड़ोस की रहने वाली प्रोमिता नाम की एक लड़की से नजर मिली थी। कुछ दिनों तक तो दोनों एक दूसरे को बस प्रेम की भावना से देखते रहे, फिर उन्होंने इशारों -इशारों में बातें शुरू की। (Valentine Day Special) जिसके बाद वह छुप -छुपकर मिलने लगे।
एक दूसरे को प्रेम पत्र देकर खुदकी भावनाओं को एक दूसरे को सुनाते रहे, करीब पांच वर्षों तक उनकी प्रेम की कहानी चलती रही दोनों ने इस बीच एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खाई, जीवन के किसी भी मोड़ पर एक दूसरे का साथ नही छोड़ने का वादा किया पर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।
दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई, किसी कारण अनुपम की प्रेमिका प्रोमिता के पिता कोलकाता चले गए और प्रोमिता भी अपने माता पिता के साथ कोलकाता चली गई। (Valentine Day Special) जिसके बाद वह कभी नही मिले। प्रोमिता कैसी है कहाँ है किस हाल मे है, अनुपम आज तक नही जान पाए। उन्होने प्रोमिता को ढूंढने का बहुत प्रयास किया पर वह असफल रहा।
इस बीच अनुपम अपने जीवन मे तन्हा अकेला हो गया और अपनी प्रेमिका की याद मे करीब 327 फुट लम्बा प्रेम पत्र लिख डाला।
उस समय उनके पास पैसे नही थे, इसलिये उन्होने रोलिंग पेपर पर ही अपनी प्रेम की दर्द भरी कहानी बयां कर डाली। जो उन्होंने अपनी प्रेमिका के लिये कुछ गाने भी लिखे हैं, अपनी प्रेमिका प्रोमिता से बिछड़े अनुपम के 23 वर्ष गुजर गए, अनुपम आज भी उसे नही भूल पाए हैं। (Valentine Day Special)
वेलेंटाइन डे के दिन वह आज भी भावुक होकर उस पल को याद करते है
हर वर्ष वेलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका के लिये लिखे गए प्रेम पत्र को वह देखते हैं पढ़ते हैं, अपनी प्रेमिका के साथ बिताए वह प्यार भरे दिन वह पल याद करते हैं। अनुपम कहते हैं उनके द्वारा उनकी प्रेमिका की याद मे लिखा गया प्रेम पत्र आज के दौर के प्रेमी प्रेमिकाओं के लिये सीख साबित होगी। (Valentine Day Special) क्योंकी इस प्रेम पत्र मे प्यार मे हारे हुए एक प्रेमी की दर्द भरी दास्ताँ है।
वह दास्ताँ जो प्रेम मे हार के बाद भी प्रेमी के दिल मे प्रेम भावना सहन सक्ति सिखाती है, नफरत नही.. आज के दौर मे प्रेम मे धोखा खाने वाले प्रेमी, एक तरफ़ा प्रेम के चक्कर मे आकर प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं के ऊपर एसीड अटैक, चाकू और गोली से हमला जैसे अपराध कर बैठते हैं।
यहाँ तक की कई प्रेमी प्रेम मे हारने के बाद मौत को गले लगा लेते हैं, इसलिये वह अपनी प्रेम पत्र के जरिए प्रेम करने वाले प्रेमी प्रेमिकाओं को यह संदेश देना चाहते हैं की वह प्यार मे धोखा खाने के बाद कभी टूटे नही, कभी अपना हिम्मत नही हारें प्यार मे कुछ ऐसा कर जाएं की उनकी प्रेमिका जहाँ भी हो जिस हाल मे हो वह उनके बारे मे जाने तो उसको अफ़सोस आए की उसने उनके जैसे प्रेमी को छोड़कर क्या गलती की। (Valentine Day Special)
अनुपम ने कहा उन्होंने अपने परिवार वालों के दबाव मे आकर शादी तो कर ली पर आज भी वह अपनी प्रोमिता को नही भूले। प्रोमिता आज भी उनके दिल और दीमाग मे रहती है और वह जबतक जीवित रहेंगे तबतक रहेगी।
प्रेम पत्र के लिए प्रधानमंत्री और बंगाल की मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
ऐसे मे अब अनुपम इस बात से हैरान और परेशान हैं की उनके द्वारा लिखे गए दुनिया के सबसे लंबे प्रेम पत्र को वह चाहकर भी सुरक्षित रख नही पा रहे हैं, चूहे उनके प्रेम पत्र को कुतर -कुतर कर नस्ट कर रहे हैं, ऐसे मे अनुपम ने अपने प्रेम पत्र को बचाने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई है की वह उनके द्वारा लिखे गए, इस प्रेम पत्र को कोई संग्रहालय मे रखवाने का काम करें, नही तो यह प्रेम पत्र धीरे -धीरे नष्ट हो जाएगा। (Valentine Day Special)
अनुपम खुद के द्वारा लिखे गए प्रेम पत्र को अपना सच्चा प्यार मानते हैं, वह इस प्रेम पत्र मे अपनी प्रेमिका प्रोमिता को देखते हैं, वह जब भी इस प्रेम पत्र को देखते या फिर पढ़ते हैं उस प्रेम पत्र मे उनकी प्रेमिका प्रोमिता नजर आती है। (Valentine Day Special) जिसे देख और पढ़कर वह उसमे मानो खो से जाते हैं और काफी भाऊक भी हो जाते हैं, अनुपम के इस प्रेम कहानी के ऊपर दो बांग्ला किताबें भी छप चुकी है।
ये भी पढ़िए…………