
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के लिए रविवार को एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई। जिले से झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘लोटा पानी’ जा रही एक यात्री बस लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा बंगलादारा घाटी में भीषण हादसे का शिकार हो गई। ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें चार महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान मौके पर मौजूद लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से यात्रियों को लेकर झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोध गांव स्थित ‘लोटा पानी’ जा रही थी। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। घाटी क्षेत्र में उतरते समय अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन पलट गया।
बस चालक विकास पाठक ने बताया कि दुर्घटना से कुछ देर पहले ही उन्हें ब्रेक काम न करने का आभास हो गया था। उन्होंने बस को रोकने के लिए पहले हैंड ब्रेक का प्रयोग किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद इंजन बंद किया गया, बावजूद इसके ढलान पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसा इतना भयावह था कि कई यात्री बस के अंदर ही दब गए, जबकि कुछ यात्री उछलकर सड़क और घाटी किनारे जा गिरे। दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा प्रशासन और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान मौके पर जुटाई गई जानकारी के अनुसार
हादसे में जान गंवाने वालों में शांति देवी (35), पति विनोद राम, ग्राम पीपरसोत; प्रेमा देवी (37), पति चुहरू राम; सीता देवी (45), पति बीगा राम; सुखना भुईयां (40), पिता सत्ता भुईयां तथा सोनामति देवी (45), पति बाबूलाल नायक, सभी निवासी बलरामपुर जिला बताए गए हैं।
घायलों का इलाज जारी
दुर्घटना में घायल 70 से अधिक यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कार्मेल अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार 27 घायलों का इलाज कार्मेल अस्पताल में चल रहा है, जबकि 59 लोग स्थानीय सीएचसी में भर्ती हैं। इनमें से 10 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है। घायलों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और पुरुष सभी शामिल हैं।
प्रशासन मौके पर, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य को तेज कराया। वहीं एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को तत्काल अलर्ट कर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही मृतकों और घायलों की अंतिम स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
प्रशासन ने इस दर्दनाक सड़क हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इधर, घटना की खबर मिलते ही बलरामपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है और पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़िए………….
सरायकेला में हथियारों की साजिश नाकाम: देशी पिस्टल के साथ 24 वर्षीय युवक दबोचा, स्मार्टफोन भी जब्त
