हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग के विवेकानंद सभागार में 16-17 दिसंबर को नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में ‘भारत के नवनिर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका’ विषय पर देश भर के कई विद्वान अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। प्रथम सत्र में सेमिनार का उद्घाटन 16 दिसंबर की सुबह नौ बजे बतौर मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) हजारीबाग के कुलपति प्रोफेसर डॉ मुकुल नारायण देव करेंगे। उनके साथ विभावि के रजिस्ट्रार डॉ बी के गुप्ता और परीक्षा नियंत्रक डॉ गौरीशंकर तिवारी भी होंगे। इसमें स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। सेमिनार के संयोजक विभावि के सेवानिवृत्त अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ बीके झा होंगे। दूसरे सत्र में विभावि से सेवानिवृत्त दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह मानविकी के डीन डॉ राधेश्याम अम्वष्ट और पूर्व रजिस्ट्रार डॉ बंशीधर रूखैयार विचार मंथन करेंगे।
दूसरे दिन 17 दिसंबर को सत्र का उद्घाटन सुबह नौ बजे सेंट्रल यूनिवर्सिटी वर्धा, महाराष्ट्र के डीन प्रोफेसर गोपाल कृष्ण ठाकुर करेंगे. उनके अलावा बतौर मुख्य वक्ता चौहान कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरकातुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल की प्रिंसिपल डॉ वीणा झा, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), उत्तर प्रदेश की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीति सिंह और धर्म समाज कॉलेज राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उमेंद्र सिंह होंगे। सभी विद्वान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित शैक्षिक सेमिनार में विचार मंथन करेंगे। प्राचार्य ने बताया कि सेमिनार की तैयारी पूरी कर ली गई है। सेमिनार में आयोजन समिति की मुख्य संरक्षक गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुमित्रा देवी, संरक्षक कॉलेज प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव मिथिलेश मिश्र भी मौजूद रहेंगे।