कोडरमा, अरुण सूद । झुमरीतिलैया ब्लॉक मैदान में मंगलवार से दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हुआ। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तक मेला का उद्घाटन किया। साथ ही ज्ञान कुंभ किताब का विमोचन भी हुआ।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा जिले में पहली बार पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय पुस्तक मेला को सफल बनाएं। पूरे राज्य में कोडरमा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस पुस्तक मेला से बच्चों को लाभ मिलेगा। आज पढ़ाई के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है और विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का संपूर्ण विकास किया जा रहा है।
विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि पुस्तक हमारा सबसे अच्छा मित्र होता है। इस पुस्तक मेला में आकर ज्ञान कुंभ का लाभ उठाएं और ज्ञान अर्जित करें। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि इस समय हाथ में किताब की जगह मोबाइल व टैब ने जगह ले ली है लेकिन किताबें पढ़ने से हमें बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलता है। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पुस्तक मेला का आयोजन जिला प्रशासन की अच्छी पहल है।
इस दौरान ने स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कोडरमा पुस्तक मेला में कुल 34 स्टॉल लगे हैं, जिसमें राज्य समेत जिला स्तरीय पुस्तक प्रकाशकों ने पुस्तकों का प्रदर्शन किया है। स्टॉल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा, स्कूली किताबें के साथ साहित्य उपन्यास की किताबें उपलब्ध हैं। पुस्तक मेले में जिला प्रशासन ने फोटो व आर्ट गैलरी लगाया है। कोडरमा जिले के पर्यटन स्थल का फोटो लगा है।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिप्रा सिन्हा व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए………….
Chhattisgarh: नेशनल इंटर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 08 खिलाड़ियों का चयन