निरसा। ईसीएल मुगमा क्षेत्र की राजा कोलियरी ओसीपी में मंगलवार की शाम कोयला चोरों, सीआइएसएफ और ईसीएल सिक्योरिटी टीम के बीच झड़प हो गई। छापमारी करने गई टीम पर कोयला चोरों ने तीन बम और पत्थर बरसाए।
पत्थर और बम से हमले में दो महिला सुरक्षाकर्मी और एक होमगार्ड के जवान घायल हो गए। वहीं सीआइएसएफ व ईसीएल की सिक्योरिटी टीम की पिटाई से चार चोर घायल हुए हैं, इसमें एक की हालत गंभीर है। इस दौरान कोयला चोरों की पत्थरबाजी से पांच वाहन क्षतिगस्त हो गए। कोयला चोरों से घिरते देख सीआइएसएफ व सिक्योरिटी की टीम जान बचाकर निरसा थाना पहुंची।
सीआइएसएफ शीतलपुर की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को सूचना मिली थी कि राजा कोलियरी ओसीपी में सैकड़ों की संख्या में चोर कोयला चोरी कर रहे हैं। खबर मिलते ही सीआइएसएफ व ईसीएल की सिक्योरिटी टीम राजा कोलियरी ओसीपी पहुंची। इस दौरान कोयला चोरों ने महिला सुरक्षाकर्मी और होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया। जिसके बाद छापेमारी दल ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें चार कोयला चोर को चोटें लगी हैं।